चंदौली : डिप्टी आरएमओ के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में धान खरीद ठप, किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। किसानों की ओर से डिप्टी आरएमओ के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में गुरुवार को केंद्र प्रभारियों ने धान खरीद ठप कर दी। इससे नाराज किसानों ने पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्ल्यू के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। हाईवे के दोनों लेन पर आवागमन ठप होने से वाहनों की कतार लग गई। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस व पीएसी के जवान डंटे रहे।  

CHANDAULi 

जिले में धान खरीद की प्रक्रिया काफी धीमी है। इससे नाराज किसानों ने बुधवार को मंडी समिति में डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। आरोप है कि गाली-गलौच किया गया। डिप्टी आरएमओ सैयदराजा में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां भी किसानों ने दुर्व्यवहार किया। इसकी जानकारी होने से धान खरीद में लगी एजेंसियों के प्रभारी व केंद्र प्रभारियों में असंतोष व्याप्त हो गया। डिप्टी आरएमओ के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

CHANDAULi

मामले से लामबंद केंद्र प्रभारियों ने गुरुवार को पूरे जिले में खरीद ठप कर दी। 30 तारीख का आनलाइन टोकन निकालने वाले किसान मंडी समिति में अपना धान बेचने पहुंचे तो खरीद ठप होने की सूचना मिली। इससे किसान भड़क गए। दर्जनों की संख्या में किसानों ने मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर जाम कर दिया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि धान खरीद की मंशा नहीं है। इसलिए बेवजह किसानों को परेशान किया जा रहा है। ताकि मजबूरन उन्हें उपज बिचौलियों को बेचनी पड़े। 

अधिकारी बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पूर्व विधायक व सपा महासचिव मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू भी किसानों के समर्थन में डंटे रहे। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स लगाई गई है।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story