चंदौली : फरवरी में खरीदा धान, अभी तक नहीं किया किसानों का भुगतान, पांच प्रभारियों पर FIR
चंदौली। पांच एजंसियों के प्रभारियों द्वारा किसानों से धान खरीदकर भुगतान न करने का मामला सामने आया है। तीन माह बाद भी किसानों को फूटी कौड़ी नसीब नहीं हुई। इस पर डिप्टी आरएमओ ने प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं धनराशि गबन को लेकर जांच के भी संकेत दिए हैं। सख्ती से खलबली मची है।
क्रय एजेंसी जेएचआरएम कंपनी, छिन्नमस्तिके कंपनी लिमिटेड, जटाधारी महादेव कंपनी लिमिटेड व किसान कल्याण एजेंसी ने फरवरी माह में जिले के दर्जनों किसानों से धान खरीदा था। लेकिन अभी तक किसानों को पैसा नहीं मिला। किसान भुगतान के लिए जिला खाद्य व विपणन अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
इसकी शिकायत अधिकारियों तक भी पहुंची। इसके बाद एजेंसी प्रभारियों को किसानों का भुगतान करने का निर्देश दिया था। हालांकि अभी तक मामले में कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने एजेंसी प्रभारी कुमार रंजन, ज्ञानेंद्र सिंह, अजीत सिंह व अली इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि तीन माह पहले धान खरीदकर अभी तक किसानों का भुगतान न करने पर एजेंसी प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।