चंदौली : जिला अस्पताल में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, एक साथ 80 बेड के मरीजों को मिलेगी 'राहत की सांस'

चंदौली : जिला अस्पताल में शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट, एक साथ 80 बेड के मरीजों को मिलेगी 'राहत की सांस'
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। लंबे इंतजार के बाद जिला अस्पताल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन गया। अस्पताल में 400 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट की शुरूआत हुई। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में एमएलसी अरविंद शर्मा व विधायक साधना सिंह ने इसका उद्घाटन किया। प्लांट से एक साथ 80 बेड तक पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होगी। 

जिला अस्पताल में शुरू से ही ऑक्सीजन की किल्लत थी। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारामारी में अस्पताल के स्टाफ को सिलेंडर रिफिल कराने में दिन भर का समय लग जाता था। ऐसे में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की सांसें थम जाती थीं। 

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए पहल की। वाराणसी के दो उद्यमियों ने कमिश्नर की पहल पर ऑक्सीजन प्लांट बनाने की जिम्मेदारी उठाई। उद्यमी गौतम चौधरी व विपिन अग्रवाल ने जुगाड़ से 400 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट बनाया। 

इसके लिए कंप्रेशर आदि की व्यवस्था की और ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर दिया। प्लांट शुक्रवार की रात में ही जिला अस्पताल पहुंच गई थी। इंजीनियरों की टीम ने रविवार को इसे प्लेटफार्म पर लगाया। वहीं ट्रायल भी किया गया। सफल परीक्षण के बाद सोमवार को जनपद में पहुंचे एमएलसी ने विधायक के साथ इसका उद्घाटन किया। इससे अब कोरोना मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story