चंदौली : यूपी टीईटी परीक्षा रद होने से सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी, 15 दिन के अंदर दोबारा परीक्षा कराने की मांग

चंदौली : यूपी टीईटी परीक्षा रद होने से सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी, सरकार से 15 दिन के अंदर दोबारा परीक्षा की मांग
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने से अभ्यर्थियों को मायूसी हुई। वहीं सपा कार्यकर्ता भी मुखर हो गए हैं। समाजवादी युवजन सभा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर पर्चा लीक होने पर रद हुई टीईटी परीक्षा को 15 दिनों के अंदर कराने, अभ्यर्थियों को भत्ता व प्रतिपूर्ति देने की मांग की।

सदस्यों का कहना रहा कि भ्रष्टाचार और अव्यवस्था की वजह से पेपर लीक हुआ। इससे प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को मायूसी हुई। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। ऐसे में सरकार 15 दिनों के अंदर दोबारा टीईटी की परीक्षा आयोजित कराए। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने वाले सभी अभ्यर्थियों को रेल यात्रा भत्ता और बसों से मुफ्त परिवहन की व्यवस्था करे।

सपाइयों ने मांगी की है कि 28 नवंबर को टीईटी परीक्षा में पहुंचे अभ्यर्थियों को पांच-पांच हजार रुपये प्रतिपूर्ति प्रदान की जाए। यदि सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, बाबूलाल यादव, मुख्तार अंसारी व अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story