चंदौली : एकमुश्त समाधान योजना 31 दिसंबर तक बढ़ी, बकायेदार रजिस्ट्रेशन कराकर छह किस्तों में जमा करा सकते हैं बिजली बिल
चंदौली। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक मुश्त समाधान योजना की तिथि बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दिया है। बकायेदार योजना के तहत पंजीकरण कराकर बकाया बिजली बिल जमा करा सकते हैं। उन्हें अधिकतम छह किस्तों में बिल जमा कराने और सरचार्ज पर 100 फीसद तक छूट की सुविधा मिलेगी। निर्धारित अवधि बीतने के बाद बकाएदारों को पूरा पैसा जमा कराना होगा।
बिजली विभाग के लिए बकाए बिल की वसूली सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। इसको लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि इसका कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा। अभी भी जिले में करोड़ों रुपये बिल बकाया है। बकाए बिल की वसूली के लिए विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है। नवंबर में शुरू योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गई थी। निर्धारित अवधि तक काफी कम बकाएदारों ने पंजीकरण कराया। ऐसे में विभाग ने इसकी अवधि बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दिया है।
पंजीकरण कराकर बिल जमा करने वालों को सरचार्ज पर 100 फीसद छूट मिलेगी। वहीं घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का सरचार्ज 50 फीसद तक माफ कर दिया जाएगा। बकाएदार योजना के तहत पंजीकरण कराकर अधिकमत छह किस्तों में बकाया बिल जमा करा सकते हैं।
एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी गई है। उपभोक्ता पंजीकरण कराकर बकाया बिल जमा कराएं। उन्हें सरचार्ज पर 100 फीसद तक छूट व छह किस्तों में बिल जमा कराने की सुविधा दी जाएगी।
90 हजार कनेक्शनधारकों पर 200 करोड़ से अधिक बकाया
बिजली विभाग का जिले के 90 हजार से अधिक कनेक्शनधारकों पर लगभग 200 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। इसमें घरेलू के साथ ही व्यावसायिक कनेक्शनधारक व सरकारी विभाग भी शामिल हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस समेत अन्य विभागों के बिजली बिल बकाया है। विभाग बकाया धनराशि की वसूली के प्रयास में जुटा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।