चंदौली : सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल 

चंदौली : सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती स्थित आलू मिल के पास मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार अलीनगर थानाक्षेत्र के पशुरामपुर सिकटिया निवासी आदित्य अपने सतही मुकेश के साथ किसी कार्यवश वाराणसी गया था। वारनैस से वापस लौटते समय आलू मिल के पास ओवरटेक करते समय पीडीडीयू नगर की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गयी।  दूसरी बाइक चला रहे हनुमानपुर निवासी शैलेन्द्र और आदित्य और मुकेश इस टक्कर से सड़क पर आ गिरे। 

इस दौरान आदित्य को पीडीडीयू नगर की तरफ जा रहे तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं शैलेंद्र व मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से कोहराम मच गया। युवक की मौत से परिजन सदमे में हैं। 

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइकों को थाने लाया गया है। वही पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story