चंदौली : कोरोना से एक की मौत, 23 मिले पॉजिटिव
चंदौली। जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार की शाम 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। 1428 लोगों के नमूने संग्रहित किये गए। सात लोग स्वस्थ हो गए।
संक्रमितों में आठ महिलाएं व 15 पुरूष है। सभी स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक स्वास्थ्यकर्मी, एक चार्टर एकाउन्टेन्ट, एक आईटीआई कालेज का शिक्षक, तीन किसान, दो गृहणी, एक मजदूर और चार छात्र हैं। जनपद में चहनिया ब्लाक से तीन, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से दो व नगरी क्षेत्र से एक, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से पांच व नगरी क्षेत्र से एक, नियामताबाद ब्लाक से चार, पीडीडीयू नगर के पांच, सकलडीहा ब्लाक से एक और एक शहाबगंज ब्लाक का रहने वाला है।
एक संक्रमित को हालात गंभीर होने पर उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई। जिले में कोरोना के अब तक कुल 5181 मामले मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव केस की संख्या 222 है। 4890 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं। तक कुल 69 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।