चंदौली : आकाशीय बिजली गिरने से से एक की मौत, मुख्यालय की बिजली चार घंटे रही ठप
चंदौली। जनपद में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सदर कोतवाली के रमगढ़वां गांव निवासी बब्बन यादव (48) की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे राजस्वकर्मियों ने आश्रितों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। वहीं बारिश के दौरान विद्युत तार पर पेड़ गिरने से मुख्यालय की बिजली आपूर्ति लगभग चार घंटे के लिए ठप रही।
जिले में बुधवार से ही बारिश का दौर जारी है। गुरुवार की दोपहर बाद अचानक बारिश तेज हो गई। इस दौरान आकाशीय बिजली का भी प्रकोप रहा। बब्बन यादव किसी कार्यवश सिवान की ओर गए थे। बारिश के बीच उन्हें छिपने के लिए कहीं सुरक्षित स्थान नहीं मिल सका। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस व राजस्व विभाग को घटना की जानकारी दी। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों व स्वजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं आश्रितों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। बारिश से बिजली और इंटरनेट सेवा काफी समय तक बाधित रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।