चंदौली : ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ की जाली करेंसी बरामद, तस्कर फरार

चंदौली : ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ की जाली करेंसी बरामद, तस्कर फरार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीडीडीयू नगर जंक्शन से सोमवार को ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ रुपये की जाली नोट बरामद होने से खलबली मच गई, हालांकि तस्कर फरार हो गया। जीआरपी ने नोटों को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। पुलिस तस्कर का पता लगाने में जुटी है। 

ब्रह्मपुत्र मेल सुबह 11 बजे जंक्शन पर पहुंची थी। जीआरपी को कंट्रोल से सूचना मिली कि ट्रेन के बी-4 बोगी में एक काला रंग का बैग पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाल आरके सिंह हमराहियों के साथ बोगी में पहुंचे। लावारिस बैग को देखकर अन्य यात्री सहमे हुए थे। सुरक्षकर्मियों ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें दो हजार के नकली नोट भरे हुए थे। बैग को कोतवाली लाया गया। 

लगभग छह घंटे में एक करोड़ के जाली नोटों की गिनती हुई। नोटों का रंग छूटने से गिनने में लगे जवानों के हाथ लाल हो गए। जंक्शन से तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। जीआरपी यहां से कई बार सोना और नकली नोट बरामद कर चुकी है। कोतवाल ने बताया कि ट्रेन के कोच में लावारिस बैग मिला। इसमें एक करोड़ को दो हजार की जाली नोट मिली है। वैग रखने वाले का पता लगाया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story