चंदौली : डीएम के निरीक्षण में डेढ़ दर्जन चिकित्सक व कर्मी मिले गायब, रुका वेतन
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को सकलडीहा सीएचसी व तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व संविदा कर्मचारी गायब मिले। डीएम ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी व अधिकारियों को दिया। साथ ही सभी का एक दिन का वेतन व मानदेय रोकने की कार्रवाई की। डीएम के अचानक धमकने से कर्मियों में खलबली मची रही।
निरीक्षण के दौरान डाक्टर श्वेता गौतम, डाक्टर पूजा सिंह, मीना सिंह, डाक्टर राजेश कुमार, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी रजनीकांत, सीटी राजीव रोशन, कौशलेंद्र कुमार, सुषमा यादव, नंदलाल प्रसाद सहित अन्य अनुपस्थित मिलेष इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आशा घर का अवलोकन कर मानक व गुणवत्ता देखी। निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप काम कराए। उन्होंने अस्पताल में एक्सरे कक्ष, ब्लड जांच परीक्षण कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, आपरेशन कक्ष, दवा स्टोर रूम, लेवर रूम सहित अन्य का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलती रहे।
सरकार की योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसील व ब्लाक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति जांची। पांच कर्मी गायब मिले। इस पर सभी का वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभिलेखों के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से दायित्व निभाएं। लापरवाही मिली तो संबंधित की खैर नहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।