चंदौली : घर जाते समय व्यक्ति पर लाठी-डंडे से हमला, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर किया रेफर
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पराहूपुर वार्ड में सोमवार की रात कुछ हमलावरों ने एक व्यक्ति को लाठी-डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, वार्ड निवासी मेहनाज (48) रात में बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर धावा बोल दिया। मेहनाज जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आरोपितों ने लाठी-डंडे से पीटकर उन्हें लहुलूहान कर दिया।
घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके पूर्व हमलावर फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।