चंदौली : 73वें गणतंत्र दिवस पर कैंप कार्यालय में डीएम ने फहराया तिरंगा, शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित
चंदौली : जिले में गणतंत्र दिवस बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट व कैंप कार्यालय में झंडा फहराया गया। वहीं मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ परेड की सलामी ली। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के आश्रितों को कलेक्ट्रेट में पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
वहीं कोरोना काल में बेहतर ढंग से जिम्मेदारी निभाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। पुलिस की ओर से महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में भव्य परेड का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी ने खुली जीप में सवार होकर सलामी ली।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी को एक सूत्र में बांधने व राष्ट्रीय एकता की भावना के गौरव का उत्सव है। चंदौली वीरों की धरती के रूप में जानी जाती है। वीर सपूतों ने देश की आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने पुलिस की भव्य परेड की सराहना की। साथ ही कोरोना काल में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।
बोले, महामारी से बचाव के लिए लोग वैक्सीनेशन जरूर कराएं। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का भी पालन करें। कोरोना से मुक्त रहने के लिए बचाव ही एक मात्र उपाय है। इसलिए लोग जरा सी भी लापरवाही न बरतें। उन्होंने विधानसभा चुनाव को सकशल संपन्न कराने में लोगों से सहयोग मांगा।
आगे कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी तरह के प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करें।लोकतंत्र के प्रति सभी नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।