चंदौली : ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध की मौत, एक घायल
चंदौली। सैयदराजा थाना के नौबतपुर में बुधवार की शाम ट्रैक्टर के चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन बीच रास्ते वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कंदवा थाना के केदारपुर निवासी शिवराम (65) अपने भतीजे बबलू के साथ बाइक से भैंस खरीदने के लिए महाराजपुर जा रहे थे। बरहनी नौबतपुर मार्ग पर गड्ढे में बाइक का पहिया फिसल गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार नीचे गिर पड़े।
ट्रैक्टर के पहिए से शिवराम को धक्का लगा। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। बीच रास्ते शिवराम की मौत हो गई। भतीजे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से परिजन सदमे में हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।