चंदौली : नवनिर्मित भवन में ठहरेंगे प्रेक्षक, डीएम ने देखी तैयारी

चंदौली : नवनिर्मित भवन में ठहरेंगे प्रेक्षक, डीएम ने देखी तैयारी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में जल्द ही निर्वाचन आयोग की ओर से नामित प्रेक्षक का आगमन होगा। प्रेक्षक मुख्यालय स्थित नवनिर्मित निरीक्षण भवन में रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को भवन में तैयारी देखी। उन्होंने शीघ्र रंगरोगन और सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।  

क्रिटिकल गैप्स मद की 49.65 लाख रुपये धनराशि से गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है। भवन में कई कक्ष व हाल बने हुए हैं। ताकि विशिष्ट और अतिविशिष्ट मेहमानों को यहां ठहरने में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। 

अतिपिछड़े जिले में मंत्रियों व शासन के अधिकारियों का आवागमन होता है। उन्हें बैठक आदि करने में दिक्कत होती है। इसके मद्देनजर भवन में व्यवस्थाएं की गई हैं। हालांकि भवन के रंगरोगन और सुंदरीकरण का कार्य फिलहाल प्रगति पर है। 

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कहा, किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। मानक के अनुरूप भवन में सभी सुविधाएं मुहैया कराएं। शिकायत मिली तो ठीक नहीं होगा। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम्या रामराज, एक्सईएन मिथिलेश कुमार व अन्य मौजूद रहे। 

पहले रेलवे गेस्ट हाउस में ठहरते थे प्रेक्षक 
मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के पुराने गेस्ट हाउस में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में आने वाले प्रेक्षक रेलवे गेस्ट हाउस में ठहरते थे। इसके लिए जिला प्रशासन को रेलवे प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती थी। इसके अलावा तमाम तरह की दिक्कतें होती थीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story