चंदौली : अब राशन की दुकानों पर बिजली बिल जमा कर सकेंगे उपभोक्ता, होगी सहूलियत
चंदौली। बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अब उपकेंद्र के चक्कर नहीं काटने होंगे। राशन की दुकानों पर बिजली बिल जमा होगा। कोटेदार पाश मशीन से बिल जमा कर राशिद देंगे। सदर तहसील सभागार में बुधवार को इसके बाबत कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया गया।
कोटेदारों को राशन वितरण के लिए ई-पाश मशीन दी गई है। उपलब्ध कराई गई है। कोटेदार अब इससे राशन वितरण के साथ ही बिजली बिल भी जमा करेंगे। बिजली उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोटेदारों को प्रक्रिया से अवगत कराया।
एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि बिजली बिल जमा करने के लिए कनेक्शनधारकों को उपकेंद्र जाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उपकेंद्र पर गए और तकनीकी खराबी अथवा किसी अन्य कारण से बिल जमा नहीं पाता है। ऐसे में दोबारा चक्कर काटने पड़ते हैं। इससे राजस्व वसूली भी प्रभावित होती है। ऐसे में शासन ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए कोटेदारों को बिजली बिल जमा करने का दायित्व सौंपा है।
लोग गांव-मोहल्ले में अपने कोटेदार से पाश मशीन के जरिए बिजली बिल जमा करा सकते हैं। डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, बिजली बिल जमा करना जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है। इसको पूरी सतर्कता के साथ करना होगा। इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई बातों को हमेशा ध्यान में रखें।
उन्होंने बताया कि कनेक्शनधारक बिजली बिल लेकर कोटे की दुकान पर जाएंगे। उनका कनेक्शन नंबर और मोबाइल नंबर मशीन में अंकित किया जाएगा। इसके बाद बिजली बिल जमा हो जाएगा। कोटेदार इसकी रसीद भी देंगे। उपभोक्ता को बिल की निर्धारित धनराशि कोटेदार को देनी होगी। इस दौरान एसडीओ प्रशांत सिंह, जेई घनश्याम, श्यामसुंदर वर्मा समेत अन्य मौजूद रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।