चंदौली : एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती करने में आनाकानी पर प्रभारी व कर्मचारी को नोटिस
चंदौली। जिले में अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें नीति आयोग के इंडिकेटर्स के प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने में लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। वहीं केंद्र प्रभारी व कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि राज्य पोषण मिशन में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का नियमित वजन कराए। जिन बच्चों का वजन औसत से कम पाया जाए, उनकी अलग सूची तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं। ताकि कमजोर व कुपोषित बच्चों का इलाज कर उन्हें सामान्य की श्रेणी में लाया जा सके।
अतिकुपोषित बच्चों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के इंडिकेटर्स पर बेहतर काम किया जाए। ताकि जिले की रैंकिंग ठीक रहे। जिला दो बार देश के 117 जिलों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। हमसभी को मिलकर इसे कायम रखना होगा।
उन्होंने कहा कि इंडिकेटर्स की समीक्षा की जाएगी, जिन विभागों की स्थिति खराब मिली, उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के तहत हैंडपंपों की मरम्मत, निर्माण व अन्य विकास कार्य कराने पर जोर दिया। अधिकारियों ने बताया कि शहाबगंज ब्लाक के स्वास्थ्य उपकेंद्र बटउवां व इलिया, चकिया के सिकंदरपुर व बलिया कला, उपकेंद्र नियमताबाद व खजूर गांव, सदर ब्लाक के दाउदपुर हेल्थ व वेलनेस सेंटर, बरहनी ब्लाक के डेढ़गांवा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में अतिक्रमण है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। डीएम ने सभी केंद्र से अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।
बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, सीवीओ डाक्टर एसपी पांडेय, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीआइओएस डाक्टर विनोद राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिदेशक कृषि विजेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीपीओ नीलम मेहता, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।