चंदौली : आवास की जियो टैगिंग में सुस्ती पर पांच सचिवों को नोटिस, मची खलबली
चंदौली। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना नौगढ़ ब्लाक के पांच ग्राम पंचायत सचिवों के लिए भारी पड़ा। बीडीओ ने लापरवाही पर पांच सचिवों को नोटिस जारी कर दी है। साथ ही कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। बीडीओ की सख्ती से खलबली मची है।
बीडीओ सुदामा यादव ने आवासों की समीक्षा की थी। इसमें आवासों की जियो टैगिंग में लापरवाही साामने आई। इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव शिवबली प्रसाद, उपेंद्र साहनी, महेंद्र कुमार, गुड्डू प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद को नोटिस जारी कर दी।
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2020-21 में विकास खंड क्षेत्र में पीएम आवास की दूसरी किस्त के लिए जियो टैगिंग नहीं की गई। ऐसे 15 लाभार्थी हैं। लापरवाही से नाराज वीडीओ ने सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। समुचित जवाब न देने वाले सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
बीडीओ ने बताया कि लापरवाही पर नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया है। यदि जवाब नहीं मिला तो लापरवाह सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। महत्वाकांक्षी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।