चंदौली : कार्य में लापरवाही पर 18 सफाईकर्मियों को नोटिस, दो का वेतन रुका

notice
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कार्यों में लापरवाही पर नौगढ़ एडीओ पंचायत ने 18 सफाईकर्मियों को नोटिस भेजी है। साथ ही दो का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। सफाईकर्मी रोस्टर से अनुसार गांवों में ड्यूटी नहीं कर रहे थे। उच्चाधिकारी के सख्त रुख से सफाईकर्मियों में खलबली मची है। 

कोरोना संक्रमण के चलते इस समय ग्रामीण इलाकों में सफाई पर विशेष जोर है। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर सफाईकर्मियों की रोस्टर के अनुसार गांवों में ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्हें कोरोना काल में ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी गई है, लेकिन सफाईकर्मियों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा। 

एडीओ पंचायत ने सोमवार को मंदिर, विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य व पंचायत भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान चहुंओर कूड़े-कचरे का ढेर मिला। वहीं जलनिकासी नालियां भी सफाई के अभाव में गंदगी से पटी मिलीं। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 18 सफाईकर्मियों को नोटिस जारी कर दी। 

वहीं लौवारी कला के ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, पिपराही के ग्राम प्रधान युसूफ और बरबसपुर के सेराजुद्दीन की शिकायत पर सफाईकर्मी उमाशंकर राव व अब्दुल जर्रार का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया। सफाईकर्मियों से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story