चंदौली : नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल का लिया जायजा, बेजुबानों के सही देखभाल का दिया निर्देश
चंदौली। नोडल अधिकारी डाक्टर धर्मेंद्र पांडेय व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एके वैश्य ने गुरुवार को गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं कोई कमी नहीं मिली। इस पर अफसरों ने संतोष व्यक्त किया। जाड़े में पशुओँ के बचाव के लिए मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कांजीहाउस सुल्तानपुर, भीषणपुर, फिरोजपुर, नौगढ़ व चकचुइयां में व्यवस्थाएं देखी। आश्रय स्थलों में 347 गोवंश संरक्षित पाए गए। सभी टैगिंग कराई गई थी। उनके लिए चारा, पेयजल व रात में निगरानी के लिए चौकीदार भी मौजूद मिले। इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। सीवीओ ने बताया कि जिले के तीन कांजी हाउस, 12 ग्रामीण व पांच शहरी आश्रय स्थलों में 2901 के लक्ष्य के सापेक्ष 2619 बेसहारा पशुओं को संरक्षित किया गया है। उनकी नियमित निगरानी की जा रही है।
जिले में 449 के लक्ष्य के सापेक्ष 499 बेसहारा पशु पशुपालकों की सुपुर्दगी में दिए गए हैं। लाभार्थियों के खाते में नियमित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। नोडल अधिकारी ने कहा कि बेसहारा पशुओं के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच की जाए। किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।