Chandauli News : नक्सलियों से मोर्चा लेते घायल चंदौली निवासी सेना के जवान की मौत, शहीद का शव पहुंचते ही पसरा मातम
चंदौली। चकिया के रसिया गांव निवासी सेना के जवान आलोक कुमार राव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वे मणिपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता स्थित सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहीद का शव सोनहूल स्थित सीआरपीफ ग्रुप सेंटर लाया गया। वहां से शव गांव ले जाया जाएगा। इस दौरान युवाओं की ओर से तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। घटना के बाद परिजनों के साथ ही गांव में मातम पसर गया।
रसिया गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र आलोक राव असम राइफल्स में तैनात थे। इस समय उनकी तैनाती मणिपुर में थी। मणिपुर में 10 मई को नक्सलियों से सेना की मुठभेड़ हुई थी। उसी दौरान नक्सलियों से मोर्चा लेते हुए आलोक राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आर्मी अस्तपताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने पर कोलकाता स्थित सेना के कमांड अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। आर्मी की ओर से घरवालों को इसकी सूचना दी गयी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। शहीद का शव सोनहूल स्थित सीआरपीफ ग्रुप सेंटर लाया गया। ग्रुप सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है। युवाओं की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।