चंदौली : लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बनेंगे मददगार 

चंदौली : लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बनेंगे मददगार 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मददगार बनेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानों को पत्र भेजा है। वैसे लोग आयुष्मान पत्र व राशन कार्ड के साथ सहज जनसेवा केंद्रों पर पंजीकरण कराकर गोल्डेन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्रों पर भी निश्शुल्क गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा। 

सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए चयनित पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की ओर से पत्र भेजा गया है। जिले में 1.24 लाख लाभार्थी परिवार हैं, लेकिन अभी तक 71 हजार का गोल्डेन कार्ड ही बन पाया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी भी हो रही है। ऐसे में विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए प्रधानों की मदद लेने की योजना बनाई है। प्रधानों को जीत की बधाई का पत्र भेजकर गोल्डेन कार्ड बनवाने में सहयोग की अपील की है। 

उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर भी गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। टीकाकरण कराने के साथ ही लोग पंजीकरण कराकर कार्ड बनवा सकते हैं। दरअसल, प्रधानों की बातों का लोगों पर अधिक असर होगा। इसलिए विभाग को उम्मीद है कि पहल कारगर साबित होगी। वहीं जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवा दिए जाएंगे। 

पांच लाख तक मुफ्त इलाज
आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। योजना के तहत चयनित सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में गोल्डेन कार्ड दिखाकर मरीज भर्ती हो सकते हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से उनका आपरेशन व उपचार किया जाएगा। इलाज में खर्च होने वाली धनराशि सरकार वहन करेगी। 

हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन 
आयुष्मान भारत योजना के लिए गोल्डेन कार्ड को लेकर शासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कार्ड बनवाने में दिक्कत होने पर लाभार्थी हेल्पलाइन नंबर 14555 या 180018004444 पर फोन कर सकते हैं। उनकी तत्काल मदद की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story