चंदौली : नवागत एसपी अंकुर अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, लोगों की सुनी समस्या
चंदौली। नवागत एसपी अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनी। इनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।
अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आइपीएस हैं। इसके पूर्व वे गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल डीसीपी रहे। नए एसपी सोमवार की शाम जिले में पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद फरियादियों से मिले।
उन्होंने कहा जनता की समस्याओं का हर हाल में निस्तारण होगा। थानों पर आने वाले फरियादियों के साथ पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार करेंगे। उनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनेंगे। वहीं हर संभव मदद की जाएगी। लोग बेझिझक होकर थानों पर जाएं और अपनी समस्याएं बताएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।