चंदौली : विवेचनाओं के निस्तारण व अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पर नौगढ़ एसओ लाइनहाजिर 

LINE HAZIR
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विवेचनाओं के निस्तारण में सुस्ती व अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही पर एसपी अमित कुमार ने नौगढ़ एसओ रामउजागिर को लाइनहाजिर कर दिया। एसपी ने जवानों के साथ जंगल में कांबिंग की थी, इस दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए थे। इन्हीं लापरवाहियों के चलते कप्तान ने कार्रवाई की। इससे पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। 

एसपी ने मंगलवार को नौगढ़ थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान सफाई व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव, लंबित मामलों के निस्तारण आदि की प्रगति जानी। थाने में अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा था। वहीं पूरी तरह से मेंटेन भी नहीं थे। अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर आदि को भरने में कोताही मिली। दर्जनों मामलों की विवेचनाएं महीनों से लंबित थी। इस पर कप्तान ने गहरी नाराजगी जताई। 

एसपी ने रंगरूटों के साथ जंगल में कांबिंग भी की। इस दौरान जंगल के बीच पड़ने वाले गांवों के लोगों से बात कर पुलिस की कार्यप्रणाली का हाल जाना। लोगों ने बताया कि पुलिस का मूवमेंट कम ही रहता है। इससे तस्करों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। वहीं इलाके में अपराधी भी बेलगाम हैं। इस पर कप्तान ने कार्रवाई की। 

उन्होंने कहा, निरीक्षण के दौरान तमाम कमियां मिली थीं। इस पर थानाध्यक्ष को लाइनहाजिर किया गया है। जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story