चंदौली : ऊर्जा राज्य मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक, कोविड सैंपलिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाने के दिये निर्देश

चंदौली : ऊर्जा राज्य मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक, कोविड सैंपलिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ाने के दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के प्रभारी व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें जिले में कोविड प्रबंधन के बारे में प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने रोजाना पांच हजार से अधिक लोगों की सैंपलिंग कराने व वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं वैश्विक महामारी के दौर में ईमानदारी के साथ काम करने की हिदायत दी। 

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सूझबूझ व कुशल कार्यप्रणाली के सहारे कोरोना संक्रमण से निबटने का कार्य कर रही है। अधिकारी भी पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्व निभाएं। महामारी के दौर में किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सरकार की योजनाओं का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए सरकार मुफ्त राशन वितरण के साथ ही कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। 

प्रशासन सुनिश्चित करे कि सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ जरूर मिले। कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। वहीं जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करें। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने निर्देश के शत-प्रतिशत पालन के लिए आश्वस्त किया। बताया कि जिले में एल-टू स्तर के पांच अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं। अस्पतालों में 33 वेंटिलेटर की सुविधा है। वहीं पर्याप्त मात्रा में बेड भी उपलब्ध हैं। 

इसके अलावा जरूरतमंदों की मदद के लिए 13 कम्युनिटी किचन भी संचालित कराए जा रहे हैं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पतालों में पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड स्थापित किए जा रहे हैं। बैठक में विधायक साधना सिंह, एसपी अमित कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आरआर राम्या, एडीएम अतुल कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story