चंदौली : प्रभारी मंत्री ने फर्जी रिपोर्टिंग पर एडीओ पंचायत को लगाई फटकार, सुधार के दिए निर्देश

चंदौली : प्रभारी मंत्री ने फर्जी रिपोर्टिंग पर एडीओ पंचायत को लगाई फटकार, सुधार के दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के प्रभारी व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने सोमवार को सदर, नियामताबाद, चकिया और बरहनी ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान योजनाओं की प्रगति परखी। वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया। 

नियामताबाद ब्लाक में ग्राम प्रधानों ने हैंडपंपों की मरम्मत न कराए जाने की शिकायत की। वहीं एडीओ पंचायत पर हीलाहवाली व फर्जी रिपोर्टिंग के आरोप लगाए। इस पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। एडीओ पंचायत को कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाएं। 

प्रभारी मंत्री सबसे पहले बरहनी ब्लाक पहुंचे। यहां ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों-कर्मचारियों को योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद सदर ब्लाक पहुंचे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने ब्लाक कार्यालय का अवलोकन किया। विभिन्न योजनाओं के संबंधित फाइलें तलब कर प्रगति के बारे में जानकारी ली। विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार पर असंतोष जताया। अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा कर तेजी लाने के निर्देश दिए। 

इसके बाद ग्राम प्रधानों से मुखातिब हुए। उन्होंने प्रधानों से गांवों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने की अपील की। बोले, कोरोना काल में सफाई बेहद जरूरी है। इसमें कदापि लापरवाही न बरतें। वहीं टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें। तभी सरकार की शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण की मंशा पूरी हो पाएगी। इसके बाद ऊर्जा राज्य मंत्री नियामताबाद ब्लाक पहुंचे। यहां पत्रावलियों की जांच कर योजनाओं की प्रगति परखी। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति भी जानी। ग्राम प्रधानों ने गर्मी में खराब हैंडपंपों की मरम्मत न कराए जाने की शिकायत की। आरोप लगाया कि ब्लाक के अधिकारियों की ओर से हीलाहवाली की जाती है। इस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी। 

इसके बाद उन्होंने चकिया ब्लाक का निरीक्षण किया। यहां आवास, शौचालय, पेंशन समेत अन्य योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। अंत में ब्लाक परिसर में पौधारोपण किया। प्रभारी मंत्री ने तीनों ब्लाकों में लाभार्थियों को योजनाओं का स्वीकृति पत्र बांटा। साथ ही सरकार से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

इस दौरान विधायक साधना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, एसडीएम विजय नारायण सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, बीडीओ डाक्टर रक्षिता सिंह, ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव, बीडीओ सरिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राणा सिंह, सतवंत भारती मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story