चंदौली : अस्पताल में बिखरा पड़ा था मेडिकल वेस्टेज, डीएम ने एजेंसी को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

DM Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अस्पताल में बिखरा पड़ा था मेडिकल वेस्टेज, डीएम ने एजेंसी को नोटिस जारी करने का दिया निर्देशचंदौली।  जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देखने को मिली। परिसर में मेडिकल वेस्टेज बिखरा पड़ा था। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी को एजेंसी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 

दरअसल प्रयागराज की एजेंसी अस्पतालों में मेडिकल वेस्टेज उठाने का काम करती है। एजेंसी के कर्मी नियमित अस्पताल से मेडिकल वेस्टेज उठाने नहीं पहुंचते। डीएम जिला अस्पताल पहुंचे तो परिसर में जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ था। उन्होंने सीएमएस से इसके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एजेंसी के कर्मी नहीं आए। इसकी वजह से गंदगी दिख रही है। इस पर उन्होंने एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा अस्पताल में सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। दोबारा अस्पताल का निरीक्षण करूंगा, यदि सफाई नहीं दिखी तो विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य संसाधन भी ठीक होने चाहिए। दवाइयों की उपलब्ध बनी रहे। दवा खत्म होने से पहले ही डिमांड भेजकर मंगा लें। यदि किसी स्तर पर दिक्कत हो रही है तो बताएं, पूरी मदद की जाएगी। 

इसके बाद परिसर में निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र का  जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को जल्द निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। अंत ने अस्पताल में भर्ती वृद्ध का भी हाल जाना। बुधवार को एनआइसी जाते समय जिलाधिकारी को बिछियां गांव के समीप एक वृद्ध अचेतावस्था में दिखा, तो उन्होंने गाड़ी रुकवा दी। वृद्ध को चोट लगी थी। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी व अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story