चंदौली : मंडल रेल चिकित्सालय में लगेगा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, रेलकर्मियों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
चंदौली। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों व उनके परिजनों के लिए उत्तम चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में कोविड के इलाज में अति महत्वपूर्ण ऑक्सीजन के लिए आत्मनिर्भर होने के लिए डीडीयू मंडल के मंडल रेल चिकित्सालय में एक मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय मंडल द्वारा लिया गया है।
मंडल रेल चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से लगाया जाएगा। मंडल रेल चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए डीएफसीसीआईएल द्वारा धन उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिल गई है। मंडल रेल चिकित्सालय में प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाने पर डीडीयू मंडल सहित डीएफसीसीआईएल के कर्मियों व उनके परिजनों को इलाज में काफी सुविधा होगी।
बता दें कि डीडीयू मंडल का मंडल रेल चिकित्सालय लगातार रेलकर्मियों व उनके परिजनों को कोविड के इलाज की सुविधा मुहैया करा रहा है। मंडल रेल चिकित्सालय के कई चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कोविड होने की वजह से मंडल रेल चिकित्सालय पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है, इसको देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समय पर अतिमहत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों में भराने व चिकित्सालय तक उनके सुरक्षित परिवहन का जिम्मा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा को सौंपा गया है, जिन्होंने अपने प्रयासों से अब तक यह सुनिश्चित किया है कि चिकित्सालय में किसी भी दिन किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी न हो। इस संबंध में चंदौली के जिलाधिकारी से निरंतर सहयोग मिलता रहा है।
मंडल में रेल कर्मियों के कई परिवार ऐसे हैं जिनके सारे सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उनके घर में खाना बनाने की परेशानी है। इलाज के लिए भर्ती ऐसे मरीजों के लिए मंडल रेल चिकित्सालय में पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है जो उनको नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
मंडल रेल चिकित्सालय प्रशासन के रोजमर्रा के मामलों व ज़रूरतों के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक पी के श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल तथा मंडल कार्मिक अधिकारी गोपाल मंडल की एक कमेटी बनाई गई है। जो मंडल रेल चिकित्सालय के प्रशासन पर 24 घंटे पैनी नजर रखे हुए है।
वर्तमान कोरोना काल मे बेड, ऑक्सीजन, दवाई आदि की उपलब्धता पर अतिरिक्त दबाव के बावजूद इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए अब तक डीडीयू मंडल के मंडल रेल चिकित्सालय से किसी भी रेलकर्मी या उनके परिजन को इन चीजों को लेकर इलाज न उपलब्ध कराते हुए वापस नहीं किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।