चंदौली : शहीद अवधेश यादव की मां का निधन, लंबे अरसे से थीं बीमार
चंदौली। शहीद अवधेश यादव की लंबे अरसे से बीमार चल रहीं मां मालती देवी (60) का गुरुवार को निधन हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनकी तबीयत बिगड़ने पर पिछले दिनों वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बेटे की शहादत का दर्द नहीं झेल पाईं।
दो साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए अवधेश यादव की मां को गहरा आघात लगा था। 14 फरवरी पर जब लोग उनके बेटे का शहादत दिवस मना रहे थें तो उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई।
परिजनों ने पीडीडीयू नगर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया था। शहीद की मां के मौत की खबर पूरे क्षेत्र फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पर एकत्रित हो गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।