चंदौली : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के इसहुल गांव में मंगलवार की शाम श्वेता विश्वकर्मा (32) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। इससे घटना को लेकर रहस्य गहरा गया है। सूचना के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे मायकेवालों ने घटना को लेकर संदेह जाहिर किया है। 

इलिया थाना क्षेत्र के मझुई गांव निवासी शरद चंद शर्मा की पुत्री श्वेता की शादी वर्ष 2012 में इसहुल के चंद्रभान विश्वकर्मा से हुई थी। मंगलवार की शाम श्वेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के मायके वालों को फोनकर घटना की जानकारी दी। बताया कि करेंट लगने से मौत हो गयी है। 

विवाहिता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। मृतका के चाचा ज्योति विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा समेत अन्य स्वजन संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। कोतवाल रहमतुल्लाह खान का कहना रहा कि विवाहिता की मौत संदिग्ध लग रही है। घटना की सभी पहलू की जांच की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story