चंदौली : राजस्व वसूली में फिसड्डी कई विभाग, डीएम ने विभागाध्यक्षों को लगाई फटकार
चंदौली। राजस्व वसूली के मामले में जिले के कई विभाग फिसड्डी साबित हो रहे हैं। परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा। वहीं आरसी जारी करने के बाद तहसील प्रशासन बेपरवाह हो गया है। इसकी वजह से जिले की राजस्व वसूली लक्ष्य से काफी पिछड़ गई है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर- करेत्तर की बैठक में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विभागाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए राजस्व वसूली बढ़ाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि आरसी के सभी मामलों में कार्रवाई होनी चाहिए। बड़े बकाएदारों से बकाए राजस्व की वसूली हर हाल में की जाए। इसकी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को भी भेजते रहें। आरसी जारी कर चुप बैठ जाने से वसूली का ग्राफ नहीं बढ़ेगा। उन्होंने राजस्व के साथ ही परिवहन, आबकारी, वन, नगर निकाय प्रशासन को भी वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि परिवहन विभाग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करे। चेकिंग के दौरान जो भी ट्रक अथवा मालवाहक क्षमता से अधिक भार लादकर आवागमन करते पकड़े जाएं, उन पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने जिले में रोडवेज बस डिपो व संभागीय परिवहन विभाग के दफ्तर के लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार गरीब श्रमिकों की शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में मदद के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। इसका लाभ श्रमिकों को मिलना चाहिए। छूटे हुए श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाए। इसके लिए श्रमिकों को जागरूक करें। 90 दिन काम कर चुके श्रमिक अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, मोबाइल नंबर व प्रमाण पत्र के साथ सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने नौगढ़ के जंगलों में पेड़ों की कटाई की शिकायत पर चिंता व्यक्त की। प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि इस काम में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। बैठक में डीएफओ दिनेश सिंह, आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह, एआरटीओ दिलीप गुप्ता, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।