चंदौली : राजस्व वसूली में सुस्ती पर मंडी सचिव का वेतन रोका, तीन अधिकारियों को नोटिस
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें राजस्व वसूली की समीक्षा की। राजस्व वसूली की खराब स्थिति पर मंडी सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही एआरटीओ, वाणिज्य कर के उपायुक्त समेत अन्य से स्पष्टीकरण मांगा। अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी।
परिवहन विभाग की राजस्व वसूली की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। डीएम ने लापरवाही पर एआरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन को फटकार लगााई। वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त के किसी भी बैठक में उपस्थित न होने पर नाराज जताई।
उन्होंने एडीएम उमेश मिश्रा को सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। मंडी समिति की ओर से कई बार हिदायत के बावजूद राजस्व वसूली में सुधार नहीं किया जा रहा। इस पर डीएम ने मंडी सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। आबकारी विभाग अभियान चलाकर शराब की दुकानों व ईंट भट्ठों की जांच करें। यदि कहीं भी नकली शराब की बिक्री पाई गई तो दुकानदार के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।