चंदौली : मनबढ़ों ने मड़ई में लगा दी आग, आठ पशुओं की मौत, तीन पर मुकदमा
चंदौली। इलिया थाना के खखड़ा गांव में सोमवार की रात मनबढ़ों ने रामू यादव की मडई में आग लगा दी। 10 मवेशी बुरी तरह झुलस गए। आठ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। अगलगी की घटना में मड़ई में रखा खाद्यान्न, चारपाई, रजाई, बिस्तर आदि जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पशुपालक की तहरीर पर तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रामू यादव रात में खाना खाने के लिए घर जा रहे थे। तीन युवक बाइक से तेज रफ्तार में आ रहे थे। रामू की उनसे कहासुनी हो गई। मनबढ़ युवकों ने उनकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद युवकों ने बेन-धरौली मार्ग पर स्थित उनकी मड़ई में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटें समीप में रखे पुआल तक पहुंच गईं। जब तक लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझा पाते तब तक मड़ई में बधी पांच गाय, एक बछड़ा, दो बकरियों ने झुलस कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
एक गाय व बछड़ा को किसी तरह खींचकर बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत पशुओं का मेडिकल परीक्षण किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गांव पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित पशुपालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।