चंदौली : मनबढ़ों ने दुकानदार को पीटा, नाराज व्यापारियों ने थाने का किया घेराव
चंदौली। नौगढ़ कस्बा निवासी दुकानदार शमसुद्दीन के साथ कुछ मनबढ़ युवकों ने एक दिन पहले मारपीट कर ली थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया था, लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस का रवैया ढुलमुल रहा। इससे नाराज व्यापारियों ने रविवार को थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
एक दिन पहले जूता-चप्पल के दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर युवकों से विवाद हो गया था। युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकानदार ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे व्यापारियों में असंतोष व्याप्त हो गया। रविवार को उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के मंडल अध्यक्ष बुद्धि जायसवाल व जिला महामंत्री देव जायसवाल के साथ दर्जनों व्यापारी थाने पहुंच गए।
व्यापारी धरने पर बैठ गए। इससे पुलिसकर्मी सकते में आ गए। थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद व्यापारी शांत हुए और धरना समाप्त किया।
जिला महामंत्री ने कहा कि व्यापारियों के साथ हो रही हिंसा और उत्पीड़न को रोकने के लिए व्यापार मंडल हमेशा तत्पर रहेगा। व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का दायित्व है। इस दौरान विकास सेठ, आनंद गुप्ता, मनोज केशरी, पिंटू केशरी, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।