चंदौली : मनबढ़ों ने छात्रा से की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज कर ढूंढ रही पुलिस 

एफआईआऱ
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बलुआ थाना के एक गांव की छात्रा से मंगलवार को रसूलपुर गांव के युवकों की ओर से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। मनबढ़ युवकों ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के बड़े पिता की पिटाई कर दी। वहीं पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। 

बता दें कि तीन नाबालिग छात्राएं समीप स्थित विद्यालय में पढ़ती हैं। आरोप है कि मंगलवार को स्कूल बंद होने पर घर लौट रही थीं। इसी बीच रसूलपुर गांव के समीप एहसान नामक युवक ने रोक दिया। छात्राओं के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। बाइक छात्राओं के चारों तरफ घुमाने लगा। वहीं एक छात्रा का हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाने लगा। छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए घरवालों को सूचना दी। सूचना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। 

आरोपित के साथ ही उसके साथी समीर ने छात्रा के बड़े पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। दर्जनों की संख्या में बलुआ थाने पहुंच गए। तहरीर देकर तत्काल मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story