चंदौली : शौच के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गए व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव निवासी युवक बुधवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन में जुटी रही।
गांव निवासी रामबली चौहान का पुत्र प्रीतम चौहान (34) बुधवार की सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।