चंदौली : पंचायत चुनाव को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराएं प्रभारी अधिकारी – DM संजीव सिंह
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित केविके सभागार में प्रभारी अधिकारियों संग बैठक की। इसमें पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की रणनीति बनी। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाते हुए पारदर्शिता पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पूरी पारदर्शिता बरतें। सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सभी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी गंभीरता से निभाएं। कार्मिकों की ट्रेनिंग, समय-सारणी व स्थल का चयन अविलंभ कर लिया जाए।
उन्होंने मतदान के दौरान पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों की व्यवस्था कराने का निर्देश एआरटीओ प्रशासन को दिया। कहा पोलिंग स्टेशन के हिसाब से वाहनों का रूट चार्ट तैयार किया जाए। कार्मिकों की सुविधानुसार छोटे व बड़े वाहनों का प्रबंध पहले ही सुनिश्चित कर लें।
पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध अभिलंब पूर्ण करा लिए जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी जहां भी बूथों पर कमियां हैं, उन्हें अविलंब दूर कराएं। मतपत्रों की छटनी समेत बंडल तैयार करने आदि का काम समय से पूरा कर लिया जाए। बूथों पर नेटवर्क और कम्युनिकेशन की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। पेयजल, सफाई व शौचालय का प्रबंध मुकम्मल होना चाहिए।
उन्होंने शीघ्र कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए। ताकि लोग सूचना दे सकें। कहा, कंट्रोल रूम में शिकायत रजिस्टर तैयार किया जाए। इसमें शिकायतें दर्ज की जानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग कोविड गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण स्थळ, मतदान केंद्रों पर इंतजाम कराए। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर आदि की उपलब्धता की योजना पहले ही बना लें। जिन बूथों पर बिजली, रैंप आदि नहीं हैं, वहां तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। बिजली विभाग स्कूलों का विद्युतीकरण कराए।
पंचायत चुनाव के सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने कहा, मतदाता सूची में यदि गड़बड़ी की शिकायत मिली, तो संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम न्यायिक अनिल त्रिपाठी, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।