चंदौली : खाद की बिक्री में अनियमितता पर दो दुकान का लाइसेंस निलंबित, पांच दुकानदारों को नोटिस
चंदौली। खाद बिक्री में अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कस गया है। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को खाद की दुकानों में छापेमारी की। अभिलेख न दिखाने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। वहीं पांच दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। औचक छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मची रही।
खाद की दुकानों में पाश मशीन की उपलब्धता, स्टाक रजिस्टर, खरीद व बिक्री के हिसाब-किताब की जांच की गई। इस दौरान सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कुशवाहा फर्टीलाइटर व किसान खाद भंडार पर व्यापक अनियमितता मिली। दुकानदार अभिलेख नहीं दिखा सके।
वहीं अन्य तरह की गड़बड़ियां मिलीं। इस पर दोनों दुकानों का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा बबुरी, गोरारी, दुधारी पुलिया सैयदराजा, अमड़ा व काजीपुर स्थित खाद के दुकानदारों को नोटिस जारी की गई। उनसे एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। टीम ने 11 नमूने संग्रहित किए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
यदि खाद में मिलावट अथवा नकली होने की पुष्टि हुई तो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा। अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।