चंदौली : लेफ्ट कर्मनाशा नहर के तटबंध की होगी मरम्मत, नारायण लिफ्ट कैनाल की बढ़ेगी क्षमता

चंदौली : लेफ्ट कर्मनाशा नहर के तटबंध की होगी मरम्मत, नारायण लिफ्ट कैनाल की बढ़ेगी क्षमता
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एनआईसी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जायद उत्पादकता गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त जिले के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए। उन्होंने जायद फसलों का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर समस्याएं बताईं। लेफ्ट कर्मनाशा नहर की हेड पर दो किलोमीटर तक लाइनिंग करायी जाएगी। वहीं नरायनपुर लिफ्ट कैनाल की क्षमता वृद्धि होगी।

कृषि विभाग ने जिले में जायद का लक्ष्य लगभग 50 फीसद पूरा कर लिया है। शेष लक्ष्य जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने बताया कि मूसाखाड़ बांध से निकली लेफ्ट कर्मनाशा नहर का तटबंध हेड पर ही कमजोर है। नहर को पूरी क्षमता से संचालित करने पर तटबंध टूटने का खतरा रहता है। कई बार तटबंध टूट चुका है। 

इससे पीक सीजन में नहर को बंद करना पड़ता है और किसानों को सिंचाई के लिए पानी की दिक्कत होती है। नरायनपुर लिफ्ट कैनाल की मोटर व अन्य संसाधन भी खराब हैं। इससे परेशानी होती है। नहरों व माइनरों के तटबंध भी जगह-जगह टूटे हुए हैं। 

एलके (लेफ्ट कर्मनाशा) नहर की दो किलोमीटर तक लाइनिंग कराने के लिए जिला प्रशासन प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा। वहीं नरायनपुर लिफ्ट कैनाल की भी क्षमता वृद्धि की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार भारती, कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, किसान दीनानाथ श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story