बदल गया केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय का नाम, 12 दिसंबर को इसके नये ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री
चंदौली। केवी मुगलसराय अब ‘केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल नगर’ के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर शासन ने विद्यालय का नाम बदल दिया है। विद्यालय में 800 लोगों के बैठने की क्षमता वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। इसका लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 12 दिसंबर को करेंगे।
सांसद की पहल पर गंभीरता से विचार करते हुए शिक्षा मंत्रालय ने केवी का नाम बदल दिया है। यहां 800 लोगों के बैठने के लिए भव्य आडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण की मांग काफी दिनों से हो रही थी। सांसद की पहल पर केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट जारी कर दिया था।
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने आडिटोरियम का निर्माण कराया है। इसका लोकार्पण होने से विशेष आयोजनों में सहूलियत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।