चंदौली : गांवों में आज लगेगी कोविड वैक्सीन, बनाए गए 23 बूथ
चंदौली। शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के शासन के फरमान पर अमल शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब गांवों में मोबाइल बूथ बनाने व स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन की योजना बनाई है। इसकी शुरूआत नियामताबाद ब्लाक से की गई है। गुरुवार को ब्लाक क्षेत्र में 23 बूथों पर लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम लोगों का वैक्सीनेशन करेगी। अधिकारी भ्रमण कर टीकाकरण अभियान का जायजा लेंगे। विशेष टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चलेगी।
इन केंद्रों पर लगेगी राहत की डोज
ब्लाक के धपरी उपकेंद्र, रोहणा प्राथमिक विद्यालय, कठौरी शिव मंदिर, नरैना, महदेउल प्राथमिक विद्यालय, गोधना मडई, बिलारीडीह प्राथमिक विद्यालय, गोधना प्राथमिक विद्यालय, गौरी प्राथमिक विद्यालय, लाखापुर आंगनबाड़ी केंद्र, नदेसर प्राथमिक विद्यालय, सिरसी पंचायत भवन, रेमा उपकेंद्र, गुवास प्राथमिक विद्यालय, भटरिया प्राथमिक विद्यालय, साहू क्लिनिक रेमा, भरछा उच्च माध्यमिक विद्यालय, तलपरा प्राथमिक विद्यालय, भरछा रविदास मंदिर, सुरौली प्राथमिक विद्यालय, अमोघपुर उपकेंद्र, भोगवारे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में बूथ बनाया गया है।
लोग बूूथों पर जाकर कराएं टीकाकरण
जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण का ग्राफ नहीं बढ़ रहा है। इसमें ग्राम प्रधानों व कोटेदारों की मदद भी ली गई। अब गांवों में मोबाइल बूथ बनाकर टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया है। पहले दिन नियामताबाद ब्लाक के 23 बूथों पर टीकाकरण कराया जा रहा। जिले में अब तक लगभग 12.50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। हालांकि दूसरी डोज का ग्राफ काफी कम है। अभी 30 फीसद लोगों को ही दूसरी डोज लग सकी है। ऐसे में लक्ष्य के मुताबिक शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर प्रतीरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। लोग बूथों पर जाकर वैक्सीन लगवाकर संक्रमण के खतरे से खुद को महफूज करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।