चंदौली : चकिया कोतवाली में कोविड सेंटर तैयार, संक्रमित पुलिसकर्मियों व परिजनों का होगा इलाज
चंदौली। कोरोना संक्रमण के दौर में महकमे ने संक्रमित पुलिसकर्मियों की मदद के लिए कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चकिया कोतवाली में कोविड सेंटर बनकर तैयार हो गया है। यहां संक्रमित पुलिसकर्मियों की जांच व इलाज समेत अन्य समस्याओं का निवारण किया जाएगा। एएसपी आपरेशन अनिल कुमार की देखरेख में कोविड सेंटर संचालित होगा।
कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर काम करने वाले पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं उनके परिजन भी संक्रमित हो रहे हैं। पुलिसकर्मियों को दवा व इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। महकमे ने समस्या को गंभीरता से लिया है। चकिया कोतवाली में कोविड सेंटर बनाया गया है।
यहां संक्रमित पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का इलाज किया जाएगा। उन्हें भर्ती करने के लिए बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा कोविड मेडिसिन किट, मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर समेत अन्य संसाधन भी उपलब्ध हैं। ताकि संक्रमितों के इलाज में किसी तरह की बाधा न आने पाए। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के साथ ही साथी पुलिसकर्मी भी संक्रमितों की देखभाल करेंगे। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों के दवा-उपचार के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है। थानों में खेल मैदान व किट उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिसकर्मियों को नियमित खेल की प्रैक्टिस का निर्देश दिया गया है। इससे वह चुस्त-दुरूस्त रहेंगे, वहीं स्टेमिना भी बढ़ेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।