चंदौली : कोटेदारों को मिला सेनेटाइजर, पाश मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले कराएंगे हाथों को सेनेटाइज़ 

CHANDAULI DM
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। ऐसे में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कोटेदारों में सेनेटाइजर का वितरण किया। कोटेदार राशन लेने आने वाले कार्डधारकों का अंगूठा पाश मशीन पर लगवाने से पहले सेनेटाइज़  कराएंगे। इसके बाद राशन का वितरण करेंगे। 

पेट्रोल पंप डीलर व एलपीजी डीलर संघ की ओर से 900 शीशी हैंड सेनेटाइजर मुहैया कराया गया है। जिलाधिकारी ने कोटेदारों में इसका वितरण किया। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण कम हुआ है लेकिन खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। जरा सी असावधानी संक्रमण का कारण बन सकती है। इसलिए पूरी सावधानी बरतें। कोटेदार राशन लेने आने वाले कार्डधारकों को सैनेटाइज़ करें। इसके बाद ही पाश मशीन पर अंगूठा लगवाएं। 

लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक करें। उन्होंने कोटेदारों से लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन और टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की। बोले, कोरोना टीका संक्रमण के खिलाफ कंवच का काम करता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर टीकाकरण कराया जाए। 

जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह को सभी कोटेदारों में सैनिटाइजर का वितरण शीघ्र कराने का निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार यादव, नरेंद्र कुमार चौबे, श्यामसुंदर वर्मा, गोपाल प्रसाद, राजेश कुमार, विजेंद्र प्रसाद, आंचल सिंह, कैलाश सिंह मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story