चंदौली : ट्रेन की चपेट में आने से कीमैन की मौत, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

death
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाना के नौबतपुर रेलवे पुल पर काम करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से कीमैन की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के अंगाराबड़ी खूंटी निवासी वर्थोलोमियूस (57) रेलवे में कीमैन का काम करते थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नौबतपुर छोटे पुल पर रेलवे ट्रैक का काम कर रहे थे। इसी दौरान अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेन आने से घबरा कर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story