चंदौली : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसपी ने 41 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला 

ANKUR AGRWAL SP CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिले के 41 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। काफी दिनों से एक ही स्थान पर जमे उपनिरीक्षकों को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दूसरे थानों व चौकी में भेजा गया है। एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानांतरण किया है। 

जफरपुरवा चौकी प्रभारी सब इन्स्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को धानापुर, थाना सकलडीहा से सब इन्स्पेक्टर अक्षयलाल यादव को थाना इलिया, चंद्रप्रभा नौगढ़ से सब इन्स्पेक्टर रामनयन यादव को थाना धीना, थाना कंदवा सब इन्स्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा को मुगलसराय, थाना बलुआ से सब इन्स्पेक्टर मुन्ना राम को थाना कंदवा, बलुआ से सब इन्स्पेक्टर रमाशंकर राय को शहाबगंज, बबुरी से सब इन्स्पेक्टर सुभाषचंद्र को सकलडीहा, सब इन्स्पेक्टर मोहन प्रसाद को बबुरी से सैयदराजा, सब इन्स्पेक्टर जयकरन सरोज को रामपुर चौकी से बबुरी, सब इन्स्पेक्टर हरिकेश कुमार नई बाजार से शहाबगंज, सब इन्स्पेक्टर दीपक कुमार सैयदराजा से सर्विलांस सेल, सब इन्स्पेक्टर सत्यप्रकाश को धानापुर से अलीनगर, सब इन्स्पेक्टर विपिन सिंह को रेलवे कालोनी मुगलसराय से शिकारगंज, सब इन्स्पेक्टर  अरविंद कुमार को शहाबगंज से अलीनगर भेजा है। 

इसके अलावा सब इन्स्पेक्टर रामभवन यादव को चंदौली से कंदवा, सब इन्स्पेक्टर बाबूराम यादव को अलीनगर से इलिया, सब इन्स्पेक्टर घनश्याम पांडेय को शहाबगंज से बलुआ, सब इन्स्पेक्टर प्रह्लाद सिंह को चकिया से बलुआ, सब इन्स्पेक्टर विजयबहादुर सिंह को धानापुर से बबुरी, सब इन्स्पेक्टर रामजी यादव को कंदवा से अलीनगर, सब इन्स्पेक्टर हंसराज यादव को अलीनगर से धानापुर, सब इन्स्पेक्टर सिराजुद्दीन खान को इलिया से मुगलसराय, सब इन्स्पेक्टर शिवशंकर सिंह को बलुआ से धीना, सब इन्स्पेक्टर संजय सिंह को औद्योगिक नगर से चौकी प्रभारी चंदौली, सब इन्स्पेक्टर फूलबदन को महिला थाना अलीनगर से कोतवाली चकिया, सब इन्स्पेक्टर राजेश कुमार राय को चकिया से महुजी, सब इन्स्पेक्टर प्रशांत सिंह को शिकारगंज से कूड़ा बाजार, सब इन्स्पेक्टर रामकेवल राय को बबुरी से नौगढ़ में नवीन तैनाती दी गयी है। 

सब इन्स्पेक्टर श्रीराम दुबे को बबुरी से चकरघट्टा, सब इन्स्पेक्टर अखिलेश सोनकर को इलिया से एसओजी टीम, सब इन्स्पेक्टर ईश्वरचंद्र यादव को इलिया से नौगढ़, सब इन्स्पेक्टर देवेंद्र यादव को इलिया से चकरघट्टा, सब इन्स्पेक्टर भूपेशचंद्र कुशवाहा को सकलडीहा से नई बाजार, सब इन्स्पेक्टर मधुसूदन राय को महुंजी से चंद्रप्रभा, सब इन्स्पेक्टर जय सिंह को चकरघट्टा से इलिया, सब इन्स्पेक्टर गंगाधर मौर्या को कूड़ा बाजार से मुगलसराय कोतवाली भेजा गया है। 

चंदौली चौकी प्रभारी सब इन्स्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी रामपुर, लौंदा चौकी प्रभारी सब इन्स्पेक्टर राजकुमार पांडेय को चकिया कोतवाली, बबुरी चौकी प्रभारी सब इन्स्पेक्टर शिवाकांत पांडेय को धानापुर थाना, पीडीडीयू नगर शिवाला चौकी प्रभारी रहे सब इन्स्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को धानापुर, धीना थाना से सब इन्स्पेक्टर अभयचंद यादव का मुगलसराय कोतवाली स्थानांतरण किया गया है।

चंदौली : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसपी ने 41 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला 

चंदौली : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एसपी ने 41 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story