चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्रय केंद्र का लिया जायजा, लापरवाही पर केंद्र प्रभारी को किया निलंबित
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बुधवार की दोपहर शहाबगंज ब्लाक के मसोई गांव स्थित क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम तरह की कमियां सामने आईं। नियमित 100 क्विंटल से कम खरीद की जा रही थी। वहीं केंद्र प्रभारी किसानों को टोकन जारी करने में भी आनाकानी कर रहे थे। स्टाक रजिस्टर भी अधूरा मिला। इस पर एसडीएम ने केंद्र प्रभारी अवधेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
मसोई में नैफेड का क्रय केंद्र खुला है। यहां मानक के अनुरूप रोजाना 300 क्विंटल खरीद करनी है, लेकिन खरीद की रफ्तार काफी धीमी थी। अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 25 फीसद खरीद हो जानी चाहिए थी, लेकिन केंद्र पर महज दो से तीन प्रतिशत खरीद ही हो सकी। इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक शिकायत पहुंच रही थी। इस पर बुधवार की दोपहर क्रय केंद्र पहुंचे।
उन्होंने केंद्र पर खरीद व संसाधनों के बारे में जानकारी ली। स्टाक रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर अधूरा पाया गया। नियमित 100 क्विंटल से कम खरीद हो रही थी। किसानों ने बताया कि क्रय केंद्र नियमित तौर पर नहीं खुलता है। अभी तक सिर्फ 5-6 दिन ही खरीद हुई है। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर दूसरे केंद्र प्रभारी को तत्काल नियुक्त करने का निर्देश दिया, ताकि खरीद सुचारू रूप से कराई जा सके।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान तमाम तरह की कमियां पाई गईं। इस पर केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।