चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, धान खरीद में लापरवाही पर मंडी सचिव को नोटिस, केंद्र प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण

चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, धान खरीद में लापरवाही पर मंडी सचिव को नोटिस, केंद्र प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बुधवार को चकिया स्थित उप मंडी और शहाबगंज में विपणन शाखा क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बोरा के अभाव में मंडी के क्रय केंद्र पर दो दिन से खरीद बंद मिली। वहीं शहाबगंज में खुले आसमान के नीचे अनाज रखा गया था। किसान केंद्रों पर अपनी उपज बेचने के लिए परेशान दिखे। लापरवाही पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई। मंडी सचिव को नोटिस जारी करने के साथ ही केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा। धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए। दोबारा लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम के अचानक पहुंचने से खलबली मची रही।

एसडीएम बुधवार की दोपहर क्रय केंद्र पहुंचे। इस दौरान मंडी में धान खरीद बंद थी। केंद्र प्रभारी ने बताया कि बोरा की उपलब्धता न होने से किसानों के धान की तौल बंद है। किसानों ने बताया कि 13 दिसंबर से ही खरीद नहीं हो रही है। इस पर मडी सचिव को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। केंद्र प्रभारी को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा।

इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शहाबगंज स्थित विपणन विपणन शाखा केंद्र पर पहुंचे। यहां किसानों से खरीदा गया अनाज खुले आसमान के नीचे रखा मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने केंद्र प्रभारी को सही ढंग से अनाज के रखरखाव के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसानों से खरीदा गया धान गोदाम में रखवाएं। ताकि मौसम बिगड़ने पर अनाज भींगने न पाए। धान खरीद शासन की प्राथमिकता में शामिल है। किसी तरह की लापरवाही मिली तो खैर नहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story