चंदौली : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सहकारी समिति का किया निरीक्षण, लापरवाही पर एडीओ कोऑपरेटिव को नोटिस
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने शुक्रवार को सहदुल्लापुर स्थित सहकारी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद का वितरण नियमित नहीं पाया गया। वहीं अन्य तरह की कमियां मिलीं। इस पर समिति के सचिव को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही एडीओ कोऑपरेटिव को कारण बताओ नोटिस जारी की। समुचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजने की चेतावनी दी। एसडीएम के सख्त रुख से विभागीय अफसरों में खलबली मची रही।
सहकारी समिति से खाद वितरण में लापरवाही की जा रही थी। इसके अलावा समय से सेंटर नहीं खुलता था। इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो शुक्रवार की दोपहर समिति पर जा धमके। निरीक्षण के दौरान सभी आरोप सही पाए गए। इस पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने समिति के सचिव को जमकर फटकार लगाई। साथ ही एडीओ कोआपरेटिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उन्होंने सहायक विकास अधिकारी को केंद्र पर नियमित ड्यूटी करने की हिदायत दी। वहीं एक ट्रक यूरिया चकिया समिति के लिए रवाना करवाया। ताकि किसानों की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। किसानों के लिए खाद की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।