चंदौली : SDM के निरीक्षण में निर्वाचन दफ्तर में मिली अनियमितता, पत्रावली जब्त, अलमारी लॉक कराकर ले ली चाबी 

चंदौली : SDM के निरीक्षण में निर्वाचन दफ्तर में मिली अनियमितता, पत्रावली जब्त, अलमारी लॉक कराकर ले ली चाबी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर एसडीएम विजयनारायन सिंह ने सोमवार को मुख्यालय के केविके परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय का जायजा लिया। इसमें मतदाता सूची में लोगों के नाम बढ़ाने और काटने में अनियमितता मिली। इस पर उन्होंने कई गांवों की पत्रावली जब्त कर ली। वहीं वरिष्ठ लिपिक के आलमारी को लाक कराकर चाबी अपने कब्जे में ले ली।

मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत डीएम तक पहुंची तो महकमा अलर्ट हो गया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम जांच करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। इसकी भनक लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। इस दौरान जमकर हो-हल्ला मचाया। 

एसडीएम की जांच में जसुरी समेत कई गांवों की पत्रावलियों में मृतकों व शिफ्टेड के नाम विलोपन में गड़बड़ी दिखी। वहीं मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने में भी अनियमिता दिखी। इस पर उन्होंने निर्वाचन दफ्तर से कई गांवों की पत्रावलियां अपने कब्जे में लिया। वरिष्ठ लिपिक की आलमारी में कागजात रखवाने के बाद लाक कराकर चाबी खुद ले दी। 

उन्होंने कहा कि  जिन गांवों की शिकायतें मिली हैं, वहां के पत्रावलियों की विस्तृत जांच की जाएगी। ग्रामीणों का बयान भी लिया जाएगा। जांच के बाद पत्रावली निर्वाचन कार्यालय को लौटा दी जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्वाचन दफ्तर में भी मतदाता सूची में हेराफेरी का जा रही है। इसके चलते ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि निष्पक्षता के साथ मतदाता सूची तैयार कराई जाएगी। इसमें किसी तरह का पक्षपात अथवा धांधली नहीं होगी। अनियमितता बरतने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story