चंदौली : शौचालय निर्माण में धांधली की होगी जांच, डीएम ने तलब की रिपोर्ट 

चंदौली : शौचालय निर्माण में धांधली की होगी जांच, डीएम ने तलब की रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक की। इसमें विकास कार्यो में लापरवाही पर एडीओ पंचायतों को फटकार लगाई। वहीं शौचालय निर्माण में शिकायतों की रिपोर्ट तलब की। अनियमितता में शामिल अफसर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

उन्होंने कहा आपरेशन कायाकल्प में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। स्कूलों में मानक के अनुरूप शौचालय, पेयजल, सफाई व्यवस्था व टाईल्स आदि लगाने का काम किया जाए। निर्माण कार्य में किसी भी सूरत में घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। निर्देशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। 

उन्होंने डीपीआरओ को शौचालय निर्माण के शिकायतों की पूरी रिपोर्ट तैयार कर तीन दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पिछली बैठक के सापेक्ष इस बार कोई खास प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारियों की क्लास लगाई। कहा, जनशिकायतों के निस्तारण में गंभीरता बरती जाए। विभाग की ओर से जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनकी पूरी डिटेल रजिस्टर में अपडेट रखें। ताकि जरूरत के वक्त जानकारी प्राप्त की जा सके। 

उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन पर जोर दिया। बोले, पहले अधिकारी खुद का बीमा कराएं। इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा और लोग भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित होंगे। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीपीआर ब्रम्हचारी दुबे, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, एलडीएम पीके झा व अन्य मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story