चंदौली : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, वाराणसी से चोरी की गई बाइक बरामद
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नवहीं पुलिया से अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई, जिसे वह बेचने के लिए बिहार जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की शाम नवहीं पुलिया पर वाहनों की चेकिंग हो रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि वाहन चोर चोरी की बाइक लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर पहुंचा। उसे रोककर वाहन के कागजात मांगे गए तो नहीं दिखा सका। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अलीनगर थाना के वार्ड नंबर नौ निवासी अजय चौहान के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्त से कड़ाई के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने साथी जितेंद्र चौहान के साथ मिलकर वाराणसी के रोहनियां से बाइक चोरी की थी। उसे बिहार बेचने जाने की फिराक में था।
अभियुक्त के खिलाफ जनपद समेत वाराणसी के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बाइक का नंबर यूपी 67 क्यू 5874 है। टीम में उपनिरीक्षक मनोज पांडेय, विवेक कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप व कांस्टेबल राहुल यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।